जो आपके जीवन के हर दिन साथ हो
जो आपके याद न करने पे भी याद करे
जो आपको बेइंतहा मोहब्बत करे
जो आपको हमेशा सही राह दिखाये
जो आपको एक कामयाब इंसान बनाए
सबसे श्रेष्ठ, सबसे महान, सबसे दयालु, ममता की मूरत, पहला विश्वास, पहली गुरु

हे माँ, मैं आपके चरणों में सिर झुकाये हुए
आपको सत् सत् प्रणाम करती हूँ 🙏
मैं आपके चेहरे पर सदैव मुस्कुराहट व आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूँ।
Happy Mother’s Day 🌱
रुपक

Copyright ©2021,Rupak.All Rights reserved.
